Manmohan Singh Birthday: पीएम मोदी और राहुल गांधी ने मनमोहन सिंह को दी जन्मदिन की बधाई, 90 साल के हुए पूर्व प्रधानमंत्री
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा सदस्य मनमोहन सिंह का आज जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुये उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की. कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी मनमोहन सिंह को बधाई दीं. मनमोहन सिंह आज 90 साल के हो गये हैं. 1990 के दशक में आमूलचूल आर्थिक सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मशहूर अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में कहा, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की बधाई। उनके लंबे जीवन और स्वस्थ की प्रार्थना करता हूं।
आपको बता दें कि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्मदिन पर बधाई दी और सार्वजनिक जीवन में उनकी सेवा और योगदान को याद किया. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुये कहा, भारत के बेहतरीन राजनेताओं में से एक डॉ मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। उनकी विनम्रता, समर्पण और भारत के विकास में योगदान जैसी मिसालें बहुत कम मिलती है. वह मेरे और करोड़ों भारतीयों के लिए एक प्रेरणा हैं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करता हूं।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करते हुये लिखा, आदरणीय डॉ मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके लंबे जीवन, अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों के लिए प्रार्थना करता हूं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2004 में 14वीं लोकसभा में भारत के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया था और 2009 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बने. उन्हें 1990 के दशक में देश में आमूलचूल आर्थिक सुधार के लिए भी जाना जाता है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News